भांवरकोल:क्षेत्र के लोहारपुर गाँव में बेखौफ शराब तस्कर ने मंगलवार की युवकों पर फायर झोंक दिया।जिसमें तीन युवक जख्मी हो गए।इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।लेकिन हालत खराब होते देख डाक्टरो की टीम ने ट्रारा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।उक्त जानकारी के अनुसार रात योगीवीर गंगा घाट पर मंगलवार की रात किसान मिर्च और टमाटर आदि सब्जी की खेती किये हैं। मंगलवार की रात लगभग नौ बजे लोहारपुर के मुलायम यादव, रिंकू यादव और रामलाल यादव सहित कुछ लोग मिर्च की रखवाली के बाद सिवान से वापस आ रहे थे।जैसे ही सभी योगीवीर गंगा घाट के पास पहुंचे गंगा के किनारे दो नावों से दर्जनों की संख्या में कुछ लोग उतर कर आते दिखाई दिये। काफी रात में इन लोगों को आते देख मुलायम आदि लोगों ने उनसे इतनी रात में इधर आने का कारण पूछा, इसपर दोनों पक्षों में झड़प हो गई।और शराब तस्करों ने फायर झोंक दिया।जिसमे मुलायम यादव (22), रिंकू यादव (25) और रामलाल यादव (36) चोटिल हो गये। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि इस संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि वे शराब तस्कर थे । इस घाट से काफी दिनों से चल रहा था।