जमानिया/गाजीपुर: कोतवाली क्षेत्र जुनेदपुर मोहल्ला में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे करंट लगने से युवक की गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के नई बस्ती चांदपुर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक आशुतोष शर्मा पुत्र रजिंदर शर्मा बिजली की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया।आस पास के लोगों ने आनन फानन में नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए गाजीपुर रेफर कर दिया गया। वही गाजीपुर से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की शादी दो वर्ष पूर्व मोहम्मदपुर गांव की युवती के साथ हुआ था। जिससे एक 4 माह की पुत्री है। लोगों के अनुसार झूलसा युवक आशुतोष मुर्गी फार्म में बिजली मरम्मत का कार्य करा रहा था। इसी बची अज्ञात कारणों से वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद से परिजनों सहित मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।जैसे ही गंभीर रूप से झूलसे आशुतोष के छोटे भाई 20 वर्षीय रोहित शर्मा को हुई तो वह भी सदमें में आ गया और अचैत हो कर गिर गया। आस पास के लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करया। जहां उसका इलाज चल रहा है।