गाजीपुर:बलिया से कानपुर के लिए निकली गंगा यात्रा का मंगलवार को काशी में भव्य स्वागत हुआ। निर्धारित समय से लगभग साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची गंगा यात्रा के तीसरे पहर जिले की सीमा रजवाड़ी में प्रवेश करते ही हर-हर महादेव और मां गंगा का गगनभेदी जयकारा लगा। रजवाड़ी से राजघाट (भैंसासुर घाट) तक गंगा यात्रियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसायी गईं। यात्रा की अगुवाई कर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने रजवाड़ी में कहा मां गंगा का हमारे जीवन में आस्था के साथ-साथ आध्यात्मिक, औद्योगिक, आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए हम सबका कर्तव्य और संकल्प है कि मां गंगा को हमे स्वच्छ व निर्मल बनाना है। उन्होंने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने में योगदान करने की शपथ भी दिलाई। केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर ने भी गंगा को साफ रखने का आह्वान किया।