गाजीपुर। पर्यावरण जागरूकता और शहीद सम्मान का संकल्प लिया 19 साइकिल यात्रियों ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके सोमवार को गृह जनपद गाजीपुर सकुशल लौटे।साइकिल यात्रियों के स्वागत के लिए सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त साइकिल यात्रियों को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के प्रायोजक सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक सानंद सिंह को भी सम्मानित किया गया।उक्त जानकारी के लिए साइकिल यात्री गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2019 को कश्मीर के गांधी चौक से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी और भारत के 13 प्रांतों से होते हुए या यात्रा गांधी की 150वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कन्याकुमारी के विवेकानंद हाल में भव्य कार्यक्रम कर सम्पन्न किया गया था।इस मौके पर सम्मानित होने वाले साइकिल यात्रियों में मनोज कुमार यादव ,बंशीधर उपाध्याय, अजय परिवर्तन , विनोद यादव, प्रशांत सिंह सोनू ,सोनू कुमार, सुभाष प्रधान ,राकेश राजभर, कृष्णा ,श्रवण पांडे, अरविंद यादव ,रामजी गिरी, धनंजय यादव ,मंजीत यादव, सुरेश सोलंकी ,सुरेश महाजन, अफजल अली , नकुल यादव सम्मिलित थे।