गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

अलका राय ने राजापुर सहित अन्य गावों में चौपाल लगाकर की जनसुनवाई, सीसी रोड का किया उद्घाटन

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय विधानसभा क्षेत्र उत्तमपुर, राजापुर, फजुल्लापुर, हाजीपुर, रजौली, कटरिया, गोपालपुर आदि गांवों में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं के बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल के दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए जनसमस्याओं से अपने विधायक को रूबरू कराया। विधायक अलका राय ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजापुर गांव में नवनिर्मित सीसी रोड का उद्घाटन भी विधायक अलका राय के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं की सुनवाई में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन मुद्दों को लेकर हमारी सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण और जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर ग्राम  ग्राम प्रधान  प्रतिंनिधि अश्वनी राय,मंडल अध्यक्ष प्यारे मोहन यादव, मंडल प्रभारी सतीश राय गुड्डू, आनंद राय मुन्ना आदि मौजूद रहे।