(दैनिक फॉर मिडिया – रिपोर्ट अजय कुमार यादव)
भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा शेरपुर में प्रधान पद के उपचुनाव की बुधवार को हुए मतगणना में विजुला राय पत्नी लल्लन राय ने 2214 मत हासिल कर 41 मतों से जीत दर्ज की। इनके प्रतिद्वंद्वी रहे मीना देवी पत्नी आनन्द राय को 2173 मत मिले। कुल 20841 मतों के सापेक्ष 7563 मतदान हुए थे। जबकि 180 वोट अबैध घोषित हुए। किरण देवी पत्नी राजेश राम 491 वोट ,शान्ति देवी पत्नी रामाआधार राय 410, , कृष्णा देवी पत्नी संजय राय 513 ,सीमा गुप्ता पत्नी युगेश गुप्ता 1589 प्राप्त हुआ।इस क्षेत्र से निर्वाचित मंजू राय थी। जिनकी बिमारी के कारण निधन हो गया था। उपचुनाव में सात प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन वापसी के दौरान एक प्रत्याशियों ने पर्चा वापस ले लिया था। विजुला राय शेरपुर की दोबारा ग्राम प्रधान चुनी गयी। ज्ञात हो की विजुला राय पत्नी लल्लन राय सन 2000 से 2005 तक शेरपुर की ग्राम प्रधान रह चुकी है।