गाज़ीपुर न्यूज़

डॉ0 सानन्द सिंह का पदयात्रा 7 फरवरी को मरदह से शहीद हरेन्द्र यादव के गाँव

गाजीपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह ने शहीदों के सम्मान व पर्यावरण बचाने को लेकर 151 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली पदयात्रा पाँचवा चरण में सात फरवरी दिन शुक्रवार को समय 10 बजे
पचोतर नेशनल इंटर कालेज मरदह से शहीद हरेंद्र यादव के घर देऊपुर पाही पहुँचकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आगे के लिए रवाना होगी।