गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

डॉ0 सानन्द सिंह ने साईकिल यात्रा से राष्ट्रीय स्तर पर पूर्वांचल का नाम रोशन किया

गाजीपुर:पर्यावरण जागरूकता और शहीद सम्मान जम्मु कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 7500 किलोमीटर  साईकिल यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर यात्रा के संयोजक सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सानन्द सिंह को बधाई देने वालों का ताता लगा है।इसी क्रम में बुधवार को राज्य सभा सांसद नीरज शेखर के पूर्व प्रतिंनिधि रघुपति सिंह ने पहुँचकर डॉ0 सानन्द सिंह को बधाई दी। और कहा कि समाज में बहुत से लोग है।लेकिन डॉ0 सानन्द सिंह ने जम्मुकश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा निकालकर शहीदो के सम्मान के साथ पर्यावरण को लेकर लोगो को जागरूक किया है।इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।डॉ 0 सानन्द सिंह ने साईकिल यात्रा से पूर्वांचल का नाम पुरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है।