मरदह:थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में 20 वर्षीय अविवाहित युवक ने संग्दिध परिस्थितियों में फांसी लगाकर किया आत्महत्या।खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।परिजनों में मचा कोहराम मालूम हो कि दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मलेठी गांव निवासी रहिमन अहमद मरदह गांव स्थित अपने ससुराल में सहपरिवार वर्षों से रहकर अपने ससुर रऊफ अहमद दिशा निर्देश में टेन्ट व्यवसाय किया करते थे।इनके कारोबार में इनका दूसरे नंबर का पुत्र रियाज अहमद उम्र 20 वर्ष काफी हाथ बटाता था।गुरूवार की सुबह आठ बजे किसी पारिवारिक बात को लेकर परिजनों में कुछ कहां सुनी हुई।जिसके बाद रियाज अहमद अपने गांव के घर से निकलकर एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित टेन्ट हाऊस के गोदाम पहुंचा कमरे में छत की कुंडी के सहारे गले में रस्सी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर लिया।जब अगल – बगल के ग्रामीणों की नजर खुले कमरे के दरवाजे से अंदर गई तो देखा कि रियाज अहमद फंदे से लटक रहा है।परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन तुरंत फंदे से उतार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया।घटना के बाद मानों परिजनों पर दुखों का पहाङ टूट गया वहीं दूसरी ओर गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना के बाद भाई मेराज अहमद,मुश्किल अहमद,बहन शबनम,मां शांहजहां,पिता रहिमन अहमद,नाना रऊफ अहमद का रो-रो कर बुरा हाल था।इनके दहाङे मार कर रोने से मौजूद लोगों की आंखें डबडबा जा रही थी।घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे नायाब दरोगा नागेश्वर तिवारी ने जांच पङताल किया परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कारवाई कर परिजनों को शव सौंप दिया।परिजनों ने स्थानीय कस्बितान पर शव को सुपुर्दे खाक किया।