गाज़ीपुर न्यूज़

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए स्कूल परिसर में लगे पौधे

मुहम्मदाबाद:भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के श्री प्रबल ब्रह्म इंटर कालेज अवथही में वरिष्ठ अध्यापक सतीश राय के नेतृत्व में लगभग 200 पौधा बच्चो और अध्यापको के द्वारा रोपण किया गया।बच्चो को जागरूक करते हुए सतीश राय ने कहा कि प्रदूषण भरे वातावरण में वृक्ष आवश्यक है।पृथ्वी के बढ़ते तापमान को कम करने और वर्षा कराने के लिए वृक्ष लगाना जरूरी है।सभी बच्चे एक एक पौधा लगाए और उसका पोषण करे।इस मौके पर संजय राय भुवन राय धर्मेंद्र उपाध्याय धनेश यादव अशोक राय शिवशंकर राय प्रेमचंद गुप्ता रामचंद्र यादव आदि लोग थे।