दुबिहां(गाजीपुर): स्थानीय क्षेत्र के हार्टमनपुर मिशन के सामने स्थित एस आर ऐकडमी के डायरेक्टर व राजकीय सिटी इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रमा यादव से मिलने पहुंची जनता जनार्दन इण्टर कालेज रतनूपुर केराकत जौनपुर की प्राधानाचार्या व वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रजनी द्विवेदी का अध्यापकों व लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।हार्टमनपुर स्थित एस आर ऐकडमी पर पहुंची द्विवेदी ने एक साक्षात्कार में शिक्षा क्षेत्र में होने वाले विभिन्न प्रगतिशील विचारों को साझा करते हुए कहीं कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षा से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतू प्रयासरत हूं पुरानी पेंशन, वित्तविहिन अध्यापकों के मानदेय व महिला अध्यापिकाएं एवं अध्यापक की सुरक्षा एवं सम्मान हेतू संकल्पित हूं बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र से पहली बार कोई महिला महिलाओं की वेदना को ध्यान मे रखते हुए पद की लालसा न होते हुए भी शिक्षकों के गरिमा व सम्मान को ध्यान में रखते हुए सेवा करने का अवसर चाहती हूं ।इस
मौके पर अध्यापक नरसिंह यादव, गोड़उर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रिजेश पाठक व सूर्यनाथ यादव राजेश यादव आदि सहित अधिकतर अध्यापकगण मौजूद थे ।