गाज़ीपुर न्यूज़

सफाई,स्वास्थ्य, परिवहन की व्यवस्था में सुधार मेरी होगी प्राथमिकता :विजुला राय

भांवरकोल:क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विजुला राय 2214 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वन्दी मीना राय को 41 मतों से पराजित कर जीत हासिल किया है।विजुला राय अपने मृदुल स्वभाव एवं कर्मठता क़े दम पर चुनाव जीत लिया। गौरतलब है कि ग्राम सभा के उपचुनाव को लेकर काफी धूम मची थी। हर लोग चुनाव के परिणाम जानने क़े लिए ग्रामवासी उतावले दिख रहे थे।क्योकि पूर्व प्रधान विजुला राय की प्रतिष्ठा दाव पर लगी थी।क्योकि प्रतिद्वन्दी चुनाव प्रचार में कोई कसर नही छोड़े थे।ग्राम प्रधान विजुला राय ने जनता से विकास क़े नाम पर वोट मांगी थी।

इसके पूर्व में भी प्रधान सन 2000से 2005 तक रह चुकी है।और ग्राम सभा में सड़कों का जाल बिछाने का श्रेय भी जाता है। चुनाव जीतकर ग्राम सभा में विकास की विभिन्न दावा कर रही है।इनकी साकारात्मक कार्यकलापों को देखते हुए इस बार भी निर्वाचित हुई है । दैनिक फॉर मीडिया से बातचीत में ग्राम प्रधान विजुला राय ने कहा की ग्रामवासियो के हित में काम करना मेरा परम कर्तव्य है । सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ क़ा लाभ दिलाने एवं इनकी सेवा में समर्पित होकर कार्य करूंगी ।शेरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पड़े डाक्टरो को नियमित कराना,गाँव के सभी पूर्वो को सफाईकर्मी द्रारा साफ सफाई कराना ,बन्द पड़ी रोडवेज बस का परिचालन हेतु अधिकारियों से मिलकर शुरू कराना एवं ग्रामसभा में विकास कार्यो में हुए धन बंदरबाट का जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवायी  कराना मेरी प्राथमिकता होगी।

जीत होने पर ग्राम सभा के मतदाताओं को बधाई दी।जीत क़े बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।एक दूसरे मिठाई खिलाकर बधाई दिया। उनके समर्थकों का भीड़ ने खूब जश्न मनाया।प्रधान प्रतिंनिधि लल्लन राय ने बताया कि विजुला राय को सभी जाति धर्म के लोगों ने वोट दिया है। सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं और जनता ने जो हमे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।हम लोग उस पर खरा उतरेंगे।आगे कहा कि सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर किसी के साथ विकास कार्य में भेद भाव नही होगा।गाव का विकास ही मेरी प्राथमिकता है।वही विजुला राय को ग्राम प्रधान बनने पर समर्थको में बधाईयों देने वालों का दिन पर तांता लगा रहा।