मुहम्मदाबाद:अली अहमद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित शम्स मॉडल स्कूल मुर्की खुर्द में सम्मान एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबंधक निदेशक डॉ0 सानन्द सिंह के नेतृत्व पर्यावरण जागरूकता एवं शहीदो के सम्मान में 7500 किमी कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा 13 प्रान्तों में पर्यावरण को लेकर अलख जगाने एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज में गरीब मेधावी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा देने को लेकर शान ए गाजीपुर अवार्ड से नवाजा गया।
वही जनपद के मनिया गाव की रहने वाली उर्दू से पढ़कर जज बनने वाली रुस्तम हुस्ना खान को शान ए उर्दू अवार्ड से देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधालय के छात्रों द्रारा स्वागत गीत हार्दिक स्वागत हम सभी करेंगे …, माँ बाप है बड़े अनमोल ,मेरा चमन मैं चमन अपने का बुलबुल है.. राष्ट्रीय गीत सुनो गौर से दुनिया वालो नृत्य पर खूब देर तक तालिया बजती रही।इस मौके पर विद्यालय में आयोजित सत्यदेव कला प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के सफल छात्रों को मुख्य अतिथि जज रुस्तम खाँ एवं विशिष्ट अतिथि सत्यवदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सानन्द सिंह द्रारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि रुस्तम खाँ ने छात्रों को सन्देश में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आओ तो मकसद लेकर आओ।जब बेटिया पैदा होती है तो उसकी पहचान बोझ से होती है।लेकिन अफसर,डाक्टर,इंजीनियर,वकील बनते ही बोझ समाज में कम हो जाता है।अगर कोई दुश्मन है तो वह बन्धन है।वह आपकी सोच है।अगर कोई सोचे की हमे कुछ नही करना है तो आगे आपको दुनिया की ताकत आपको आगे नही बढ़ा सकती है।
आगे कही की शिक्षक का सम्मान करें जो भी कुछ बनता है वह शिक्षक की वजह से बनता है।विशिष्ट अतिथि डॉ0 सानन्द सिंह ने कहा कि जिंदगी बनाने व बचाने का एक ही रास्ता है शिक्षा एवं पर्यावरण को सरंक्षित
करके। गरीब मेधावी छात्रों के लिए सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज का द्रार खुला हुआ है।जो मेरा सपना है कि निःशुल्क शिक्षा देकर देश की सेवा में लगाया जाए।क्योकि शिक्षा से ही सारे रास्ते खुलते है।शिक्षा की मूल आत्मा है।जो सम्मान के लिए कुर्सी पायी हुई है। आगे कहा कि 151 किमी की पदयात्रा में 70 किमी की यात्रा पूरी कर ली गयी है।
छठा चरण में बोरसिया से ताड़ीघाट मेदनीपुर के शहीद मेजर विकास सिंह के घर पहुचकर कर उनको नमन करेंगे। पर्यावरण की बात करते हुए कहा कि शीघ्र ही बेसो नदी की सफाई एवं एक लाख पौधे लगाया जाएगा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य राजदा खातून ने अतिथियों का आभार प्रगट किया।
संचालन खान जावेद अहमद ने किया।इस अवसर पर पारसनाथ यादव , इम्तियाज खान,अब्दुल कलाम,जुबैर खान,मन्नान,डा0 वसीम खान,एडवोकेट समता बिंद,अहमद काजी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह चंचल,प्रशांन्त सिंह,अहमद काजी,अनवर,सौकत,नजीम रजा, सारा खान आदि लोग मौजूद रहे।