मुहम्मदाबाद: मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय परिसर में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के बच्चों ने तरह-तरह के माडल प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। प्रदर्शनी का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने तरह-तरह के माडल बनाकर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी भावी पीढ़ी की सोच काफी एडवांस है। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सौर उर्जा के प्रयोग, पर्यावरण संरक्षण, पेयजल की शुद्धता, स्मार्ट विलेज आदि को लेकर काफी आकर्षक माडल तैयार किए थे। इस मौके पर प्रबंधक द्वारिका पांडेय, प्रधानाचार्य डा. कुमार मलय भोई, अखिलेश्वर शर्मा, संतोष पांडेय, रूचिन अग्रवाल, संदीप घोष, पंकज उपाध्याय आदि थे।