दिलदार;थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित टैंपू स्टैंड के पास शनिवार की शाम बाइक सवार युवकों द्वारा एक किशोरी के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर उसे मार-पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता से पूछताछ करने के साथ छानबीन में जुटी हुई है।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी प्रतिदिन की तरह स्थानीय गांव के सिवान में अन्य महिलाओं के साथ मटर व टमाटर तोड़कर निजी टैम्पू से घर वापस जा रही थी। कामाख्या धाम के पास बाइक सवार तीन युवक टैम्पू का पीछा करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे व किशोरी के साथ छेड़खानी करने लगे। पीड़िता ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो युवकों ने उसे मारपीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही जब तक पुलिस टीम मौके पर पहुंचती बाइक सवार आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस टैम्पू चालक व पीड़िता को लेकर थाने आई व पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।