गाज़ीपुर न्यूज़

सरगना सहित सात जुवाड़ी पकड़े गए

गहमर: शनिवार की देर शाम गहमर पुलिस ने गाव के फ़क़ीरपुर में एक मंदिर के पीछे खेत मे व्यापक पैमाने पर चल रहे जुए अड्डे पर छापा मारकर गैंग के सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार गहमर प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्थानीय गाव के फ़क़ीरपुर में एक मंदिर के पीछे खेत मे व्यापक पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है। पुलिस ने बिना समय गवाएं उस जगह पर छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई । पुलिस ने उस जगह से जुआ खिला रहे सरगना सहित 7 लोगो के साथ साथ ₹ 3350 रुपये नगद एवं एक ताश की गड्डी बरामद हुई।उक्त पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र, एस आई भूपेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल जमुना तिवारी ,नवीन कुमार,रोहित ,दिनेश,राजीव, देवेंद्र,प्रदीप आदि लोग शामिल रहे।