मुहम्मदाबाद:चन्दनी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता
में सामान्य ज्ञान एवं क्रिकेट सफल खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुमन यादव, द्वितीय आयुष पांडे, विकास राय, सिबगतुल्लाह,तृतीय अनंत राय,आलोक पांडे, आदित्य यादव।सांत्वना पुरस्कार काजल ,सना सुल्ताना,श्वेता को दिया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में लोटस हाउस ने जैस्मिन को हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। मैन ऑफ द सीरीज अनुराग पांडे,मैन ऑफ द फाइनल भास्कर राय,बेस्ट बैट्समैन अनुराग व बेस्ट बॉलर इजहार अंसारी को दिया गया।इस मौके पर डाइरेक्टर नवीन राय ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा जिस प्रकार शिक्षा से मनुष्य की बुद्वि का विकास होता हैउसी प्रकार खेल से मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है। इस अवसर पर
प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय,माधव सरकार,सतीश गुप्ता,यूसुफ,सईदा हसन,अंकिता गुप्ता,प्रिया गुप्ता,शाहनवाज़ खान,कमाल अंसारी,दीपमाला ,निकहत परवीन,नवाजिश,संजू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।