गाजीपुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में नकल रोकने के लिए वेबकास्टिग की जाएगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरा लगाने के साथ उन्हें ब्राडबैंड से जोड़ा गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में मानीटरिग सेल बनाया गया है। जहां से पूरी परीक्षा की इंटरनेट के जरिए लाइव मानीटरिग की जाएगी। वेबकास्टिग के माध्यम से लखनऊ में बैठे अधिकारी भी जिले की परीक्षा केंद्रों का जायजा ले सकेंगे।
बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले में पहली बार केंद्रों की आनलाइन निगरानी की जाएगी। पिछले वर्ष शासन ने प्रयोग के तौर पर अन्य जनपदों के कुछ केंद्रों पर वेबकास्टिग की थी। बोर्ड की ओर से इसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी स्कूलों को भेज दिए गए हैं। इतना ही नहीं संवेदनशील और अति संवेदशनशील स्कूलों पर खासतौर से और व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मानीटरिग सेल में 15 कंप्यूटर के साथ एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके प्रभारी एसओसी को बनाया गया है। प्रशासन द्वारा दूसरे विभाग के अधिकारी को इसलिए प्रभारी बनाया गया है, ताकि नकल पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। वहीं विभिन्न स्कूलों के करीब 20 शिक्षकों की तैनाती की गई है, जो यहां तैनात रहेंगे। वेबकास्टिग में कोई परेशानी न हो, इसके लिए राउटर और फोरजी इंटरनेट कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई है।
डा. ओमप्रकाश राय, जिला विद्यालय निरीक्षक-वेबकास्टिग का मानीटरिग सेल कलेक्ट्रेट में बनाया गया है। इसमें 15 कंप्यूटर व एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है। इसके प्रभारी एसओसी को बनाया गया है। मानिटरिग सेल से 228 विद्यालयों को कनेक्ट कर दिया गया है।