गाज़ीपुर न्यूज़

श्लोक के जाप से दिमाग़ को एकाग्र करने एवं शांत रखने में मदद मिलती है:हिमांशु राय

करीमुद्दीनपुर:क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर लट्ठुडीह में गुरूवार को श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।श्लोक पाठ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई।बच्चो ने श्लोक का उच्चारण उपस्थितजनों को अपनी प्रतिभा का कायल कर दिया।

जिसमे विभिन्न धर्मों के प्रार्थना एवं श्लोक बच्चो द्रारा सुना गया।जिसमे एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।कोई बच्चा हिन्दू धर्म से सम्बंधित गायत्री मंत्र पढ़ा तो कोई मुस्लिम धर्म से अयात पढ़ा तो कोई ईसाई धर्म से प्रार्थना तो सिख धर्म के विभिन्न श्लोकों को निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया। बच्चो ने शानदार प्रस्तुति कर खूब वाह वाही लूटी।प्रतियोगिता में रूद्र प्रताप राय को प्रथम पुरस्कार, अविरल राय को द्वितीय पुरस्कार जबकि भानु एवं तृप्ति को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर हिमांशु राय ने कहा कि आज तमाम बच्चों में स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने की चिंता एवं बेचैनी बनी रहती है जो कि बच्चों को दबाव में जीने को मजबूर कर रही है । श्लोक के जाप से दिमाग़ को एकाग्र करने एवं शांत रखने में मदद मिलती है । श्लोक के जाप से बच्चे अपनी जड़ों से भी जुड़ाव महसूस करेंगे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक विकास को बढ़ाना है।प्रिंसिपल मुहम्मद शोएब ने अरबी एवं उर्दू में आयत सुनायी एवं उसका मतलब बच्चों को समझाया। कोआर्डिनेटर अमित राय ने कहा कि सभी धर्म हमें एक ही संदेश देते है की जीयो और जीने दो।मन लगाकर व कड़ी मेहनत से सभी धर्मों के पूर्ण रूप से श्लोक सीखा जा सकता है।

इस मौके पर नेहा राय , रजनी कौर बग्गा पिंकी पाण्डेय कादिवाकर पांडेय, मिंकू राय, मोकीम अंसारी, अमित राय, विनोद शर्मा, रोहित पांडेय आदि मौजूद रहे।