खेल गाज़ीपुर न्यूज़

शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम:प्रतियोगिता सम्पन्न

मुहम्मदाबाद:शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह गुरूवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे कालेज चैंपियन का बालिका वर्ग में रीना कनौजिया बीए तृतीय वर्ष का सिर सजा। जबकि बालक वर्ग में विजय गिरि बीए दूतीय वर्ष रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने छात्रो के मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने कहा कि संघर्ष करना और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना विजय प्राप्त करने की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण है।विशिष्ट अतिथि प्रवेश कुमार ने छात्रों को हार-जीत से नही अपने जोश को हमेशा बरकरार रखना चाहिए।महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के आखिरी दिन गोला फेक , चक्का प्रक्षेप, हैमर ,100, 400, 200, 800,1600,5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं।

बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम रीना कनौजिया ,दूतीय अन्नु कनौजिया, तृतीय सोना यादव को प्राप्त हुआ।बालक वर्ग में 100 मिटर में प्रथम हरेन्द्र यादव, दूतीय शहबाज खान ,तृतीय इसरार अंसारी को प्राप्त हुआ।बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में रीना कनौजिया, दूतीय साक्षी गुप्ता तृतीय वन्दना कुमारी ने बाजी मारी।5000 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम अन्नु कनौजिया,दूतीय अनुराधा यादव,तृतीय अंजली चौधरी वही बालक वर्ग में प्रथम हरिशंकर तिवारी दूतीय शुभम चौरसिया व तृतीय सद्दाम हुसैन को हासिल हुआ।

लंबी कूद में रीना कनौजिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रीता कनौजिया को द्वितीय व अंजली कुशवाहा को तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।चक्र प्रक्षेप में प्रथम इसरार अंसारी दूतीय हरेन्द्र यादव तृतीय धर्मन्द्र यादव प्राप्त किया।गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर धर्मन्द्र यादव और द्वितीय स्थान दीपक यादव व तृतीय अविनाश खरवार रहे। बालिका वर्ग में गोला फेक में साक्षी गुप्ता प्रथम दूतीय रीता कनौजिया तृतीय स्थान अजमेरी खातून को मिला।

इसके पूर्व दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की प्रो0 रमेशचंद्र ने पेश की।प्रो0 अरुण कुमार ने क्रीड़ा ध्वज का अवतरण करने के बाद दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के संपन्न होने की घोषणा की।

इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी राशिद रब्बानी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार ,डॉ0 आनन्द कुमार सिंह,डॉ0 अवनीश कुमार सिंह,धनेश्वर राय, राजेश यादव, जमशेद ,अंकित कुमार गुप्ता,अभिषेक सरोज,उपेंद्र ,पल्लवी गुप्ता, सुरभि प्रभाकर आदि लोग मौजूद रहे।