गाज़ीपुर न्यूज़

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण किया

गाजीपुर :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रविवार के दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भ्रमण किया जा रहा है उसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालापुर एवं बरतर पर माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया lमेले का संचालन बेहतर था जिसपर जिलाधिकारी द्वारा गरभवती महिलाओं एलं बच्चों तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर मेले मे लाऐ विशेष रुप से गर्भवती माताओ को तथा सभी का हिमोग्लोबिन जाँच कर आवश्यक परामर्श देने की बात कही lआयुष्मान योजना के अनतरग सभी लभारथीयो का गोलडेन कार्ड बनवाने हेतु जागरूकता अभियान के रुप मे कार्य करने को निर्देशित किया lआगनबाड़ी द्वारा बनाऐ गये पकवानों को भी खुद चखा lए एन एम को डुय लिस्ट अधार पर सभी का शतप्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देश दियाl भम्रण के दौरान उपजिलाधिकारी , सीओ मुहम्मदाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डा0 जी सी मौर्य ,अधिक्षक डा0 आशीष राय,उपमुखयचिकितसाअधिकारी डा.उमेश कुमार संजीव कुमार ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार ,नीलम सिंह, अजय सिंह ,आफरीन बेगम इतयादी मुख्य रूप से उपस्थित थेl