गाज़ीपुर न्यूज़

धारा 370 व 35ए हटाने पर कचहरी परिसर में जताई खुशी

गाजीपुर:जम्‍मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मुहम्मदाबाद कचहरी में अधिवाक्ताओ ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को स्वागत किया।

बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370(3) के अंतर्गत जिस दिन से राष्ट्रपति द्वारा इस सरकारी गैजेट को स्वीकार किया जाएगा, उस दिन से अनुच्छेद 370 (1) के अलावा अनुच्छेद 370 के कोई भी खंड लागू नहीं होंगे। इसमें सिर्फ एक खंड रहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि इस बदलाव को राष्‍ट्रपति की ओर से मंजूरी दे दी गई है। गृहमंत्री ने कहा कि देश के राष्ट्रपति को अनुच्छेद 370(3) के तहत पब्लिक नोटिफिकेशन से धारा 370 को सीज करने के अधिकार हैं। जम्मू कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन है, इसलिए जम्मू-कश्मीर असेंबली के सारे अधिकार संसद में निहित हैं। राष्ट्रपति के आदेश को हम संसद में बहुमत से पारित कर सकते हैं।इस मौके इस मौके पर अधिवक्त्ता आलोक राय, राजकिशोर अग्रवाल,अनिल कुमार राय, मृत्युंजय राय, अजय राय,मंगला प्रसाद,राधेश्याम राय,संजय राय,विनय कुमार राय,बृजेश प्रधान मौजूद रहे।