गाज़ीपुर न्यूज़

मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी  के मेधावी छात्र ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया

भांवरकोल/गाजीपुर: हिंदुस्तान अखबार की तरफ से आयोजित हिंदुस्तान ओलिंपियाड में मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी  का मेधावी छात्र हर्षित पाण्डेय कक्षा 10 छात्र  ने  जिले में प्रथम स्थान ला कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है जिले ही नहीं विद्यालय तथा अभिभावक का भी नाम रोशन किया है मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी  के मेधावी छात्र हर्षित पाण्डेय ने  अन्य विद्यालय पर भारी पढ़ते हुए जिले में प्रथम स्थान ला कर जिले का नाम रोशन किया जिनको हिंदुस्तान अखबार  की तरफ से मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर  विद्यालय प्रबंधक अवधेश पाण्डेय  ने कहा कहा कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की तरफ से परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है ।इसमें बच्चों को आगे परीक्षा में बैठने तथा कंपटीशन का अच्छा तरीका मालूम हो जाता है। तथा वह आगे चलकर यू पी एस सी तथा सिविल परीक्षाएं में अच्छा योगदान दे सकते हैं तथा प्रधानाचार्य इंजीनियर रणविजय कुमार  ने बताया कि हिंदुस्तान ओलंपियाड की परीक्षाएं जो आयोजित की जाती है इसमें सामान्य ज्ञान गणित विज्ञान के साथ अन्य प्रश्न भी पूछे जाते हैं जिससे बच्चों को आगे तैयारियां करने में अच्छा योगदान साबित होता है इस मौके पर विद्यालय के मनोज प्रजापति, विनय कुमार राय,अंजली राय,आयुष ,अम्बरीष ,नेहा, स्वाति  तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे