गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

शहीद पार्क में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

मुहम्मदाबाद:तहसील स्थित शहीद पार्क में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किए। परिसर में फैले ईंट को एक जगह एकत्रित कर मिट्टी फावड़े से फैलाकर परिसर को समतल किया। स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा भुवर ने कहा कि इस कार्य को लेकर श्रमदान से शरीर भी स्वस्थ रहेगा वहीं गंदगी न रहने से बीमारी का भी खतरा कम रहेगा। मेरा भारत स्वच्छ अभियान के तहत युवकों व बच्चों ने शहीद पार्क में पहुंचकर साफ-सफाई का कार्य किया। इस मौके पर युवकों ने परिसर में उगी लताओं व घास आदि की साफ-सफाई किया। परिसर में लगाए गए पौधों के इर्द-गिर्द साफ-सुथरा कर उसकी सिचाई भी किया। इस मौके पर हरेन्द्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, अभय यादव, अजय यादव, करनवीर शर्मा, शालिनी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।