गाज़ीपुर न्यूज़

प्रधान ने ग्राम सभा मे बैठक कर कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक: निःशुल्क बाटा मास्क

मुहम्मदाबाद: क्षेत्र के ग्राम सभा चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा के ग्राम प्रधान शशिकांत शर्मा भुवर ने कोरोना वायरस को फैलाने तथा उसके रोकथाम हेतु जागरूकता के लिए बैठक ग्राम स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। जिसमे निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर सचिव सूर्यभान कुमार राय ने कहा कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। ये एक RNA वायरस है, जिसका मतलब ये है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है। चीन के वुहान में फैल रहा जैसा कोरोना वायरस पहले कभी नहीं देखा गया।कोरोना वायरस एक ऐसे वायरस के परिवार से आता है जो मनुष्यों, मवेशियों, सूअरों, मुर्गियों, कुत्तों, बिल्लियों और जंगली जानवरों को को संक्रमित करता है।
जब तक इस नए कोरोना वायरस की पहचान नहीं हुई, तब तक मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए केवल छह अलग-अलग कोरोना वायरस थे। इनमें से चार एक हल्के आम सर्दी की बीमारी का कारण बनते थे। हालांकि, 2002 के बाद से दो नए कोरोना वायरस के आए हैं जो मनुष्यों को संक्रमित कर उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं।इस मौके पर अमर यादव, हरेंद्र यादव देवेन्द्र वर्मा, विजय कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, सिंघासन पासवान, राजनारायण पासवान, जोखन मिश्रा, राजेश पासवान, रामबचन गुप्ता, शिवदेनी सिंह कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, मिरहसन , रश्मिकांत शर्मा, विंध्यांचली देवी, पानवसी देवी, राधिका देवी, सहित सैकङो की संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।