करीमुद्दीनपुर: कोविड-19 के मद्देनजर डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर के नेतृत्व मे स्कूल परिसर में बैठक की। जिसमें कोरोना वायरस को मात देने वाले कोरोना योद्धाओं को सलाम किया गया।
जबकि पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा घोषित करते हुए सम्मानित किया गया। निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू/लॉकडाऊन के दौरान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया ने अपनी जान की बिना परवाह किए लोगों को सही जानकारी पहुंचाई जाती रही है।
मीडिया के क्षेत्र में काम करना कोई आसान बात नहीं है। मगर कोरोना के दौरान मीडिया द्वारा निभाई गई अहम भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।इस मौके पर पत्रकार विकास राय, वृजानंद तिवारी कमलेश यादव सत्यम मिश्रा, मिंकू राय, लाखन आदि उपस्थित थे।