एक ओर जहाँ कोरोना काल में विशेष वर्ग के लोगों द्वारा कोरोना का इलाज करने वाले चिकित्सों की टीम पर हमला किया गया वही दूसरी ओर भारत में ऐसे भी उदाहरण देखे गए जहाँ कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा में अपना तन, मन, धन न्योछावर कर दिया गया। ऐसा ही एक उदाहरण जबलपुर मध्यप्रदेश में भी देखा गया जहाँ श्री पीताम्बरा ज्योतिष परामर्श एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा विगत कई महीनों से कोरोना काल में भी संक्रमण की परवाह न करते हुए समाज कल्याण के लिए यज्ञ – अनुष्ठान, शासन – प्रशासन को ज्ञापन एवं दान – दक्षिणा के साथ साथ भोजन एवं राशन वितरण का कार्य किया गया।
कोरोना फाइटर्स को सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित
कोरोना के इस संकट काल में देश की सेवा करने वाले कोरोना फाइटर्स को सम्मान पत्र देकर इंटरनेशनल ज्योतिषचार्य पंडित डॉ. अर्जुन पाण्डे द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अबतक 100 से अधिक कोरोना फाइटर्स का सम्मान किया जा चुका है एवं 1,000 से अधिक कोरोना फाइटर्स को सम्मानित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ज्योतिषाचार्य पंडित अर्जुन पांडेय ने की भक्तों से अपील
इंटरनेशनल ज्योतिषाचार्य पंडित अर्जुन पाण्डे ने भक्तों से अपील की है की कोरोना काल में रोज कमाने खाने वाले कर्मचारियों एवं मजदूरों कार्य बंद हो जाने पर आर्थिक संकट टूट पड़ा है एवं सभी भक्त अपने सामर्थ अनुसार गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करे।
उत्तर प्रदेश के डी आई जी आजमगढ सुभाष चन्द्र दूबे समेत अन्य भी किये गये सम्मानित
पिताम्बरा ज्योतिष परामर्श एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा उत्तर प्रदेश में डी आई जी आजमगढ सुभाष चन्द्र दूबे.सेण्ट जान्स स्कूल सिद्दिकपुर जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर.महिला समाजसेवी श्रीमती मीरा राय.स्वतंत्र चेतना समाचार पत्र के वाराणसी व्यूरो शिव प्रकाश राय.सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबंध निदेशक डाक्टर सानन्द सिंह.कौशाम्बी के बृद्ध आश्रम के संचालक आलोक राय.मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर के पुजारी राजकुमार पाण्डेय .बेबाक भारत न्यूज के एडीटर विकास राय.द सर्जिकल न्यूज के संपादक चन्दन शर्मा. पत्रकार यशवंत सिंह.पत्रकार आशुतोष राय.दैनिक फार मीडिया के संपादक अजय यादव समेत अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया है।यह क्रम आगे भी चलता रहेगा।
वरिष्ठ जनों का भी किया गया सम्मान
सम्मान समारोह में समाजसेवी एवं वरिष्ठ लोगो का सम्मान श्री पीताम्बरा ज्योतिष परामर्श एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा किया गया संस्था अध्यक्ष श्री गौरी शंकर पाण्डेय जी एवं संरक्षक आचार्य शिव शंकर जी महाराज जी द्वारा वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थापक ज्योतिषाचार्य डॉ.अर्जुन पाण्डेय ने बताया की जो लोग तीन माह से निरंतर अपना घर परिवार छोड कर देश की सेवा कर रहे डॉक्टर , पुलिस , सफाई कर्मी और सामाजिक लोग उनका सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए यही हम सबका कर्तव्य बनता है जिसमे संस्था के पदाधिकारी आचार्य धर्मेंद्र द्विवेदी , आर के मिश्रा , पंडित नीतेश उपाध्याय , पंडित देवेंद्र व्यास उपस्थित रहे ।