गाज़ीपुर न्यूज़

स्वामी सहजानंद पीजी कालेज का ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी कॉलेज गाजीपुर के पूर्व छात्रसंघ महामन्त्री राजू लाल यादव ने छात्र छात्राओ के लिए जानकारी दिया की जो भी सत्र छात्र छात्रा 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम B.A ,B.COM ,M.COM.MA में प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 01.06.2020 से आरंभ हो गई है अभ्यार्थी कॉलेज मे प्रवेश लेना चाहते हो वेबसाइट SSPGC.in पर प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाइन करा ले पहले कालेज से फॉर्म मिलता था OTP पासवर्ड के माध्यम से आनलाइन कराते थे पर कोरोना वायरस के चलते महाविद्यालय ने बाहर से आनलाईन की सुविधा उपलब्ध करा दी है जिस छात्र छात्राओ को कोई समस्या हो तो 9455189225 पर महाविद्यालय की सूचना प्राप्त कर सकते है