ताज़ा खबर

मुहम्मदाबाद में फूटा कोरोना बम,एक साथ 9 लोग मिले पॉजिटिव

गाजीपुर : जनपद में गुरुवार को  12  कोरोना पॉजिटिव मरीज  मिले।स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में मुहम्मदाबाद कस्बा में एक साथ 9 मरीज कोरोना पांजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के गांधीनगर में दो एवं गाजीपुर सदर में एक मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एहतियात के तौर पर सभी इलाकों को सील  और सैनिटाइज करवाया जायेगा। जनपद  में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 448 पहुंच गई है, जिनमें से 69  मरीज एक्टिव हैं।