अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

पुलिस को मिली सफलता ,सोनू गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

(कुसुम सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट)

कठवामोड(ग़ाज़ीपुर) :स्थानीय थाना नोनहरा पुलिस ने सोनू सिंह गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में पाई बड़ी सफलता । प्रदेश में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कासिमाबाद क्षेत्राराधिकारी और थाना प्रभारी नोनहरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह के संयुक्त रूप से अपराधियो को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था कि बौरी पुल के पास वाहन चेकिंग करते समय मुखबिर द्वारा किसी बड़े अपराधी के होने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी उसी समय एक बाइक सवार जो कासिमाबाद के तरफ से कठवामोड जा रहा था कि पुलिस रुकने का इशारा किया लेकिन वो भागने लगा तो पुलिस ने पकड़ कर वाहन चेक किया तो उसके पास से 1 किग्रा 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया उसे गिरफ्तार कर धारा 8/25 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया । पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अनुज सिंह उर्फ डालू सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम क्यामपुर थाना नोनहरा बताया । यह सोनू सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है इसके खिलाफ विभिन्न थानों में ग़ाज़ीपुर जनपद के बरेसर थाना में धारा 394 411, 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, जंगीपुर थाना में धारा 394 , बलिया जनपद के रसड़ा थाना में धारा  120 बी , 41, 411, 414, 307, 34, 3/25 आर्म्स एक्ट,,मऊ जनपद के कोतवाली सदर में धारा 379 के तहत मुकदमे पहले से दर्ज है ,वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,एस आई हरिप्रकाश यादव , एस आई रामकुमार ओझा, कांस्टेबल मनीष तिवारी, मनोज पटेल, मनोज वर्मा,रोहित सिंह थे