कठवामोड(गाजीपुर) :स्थानीय थाना नोनहरा पुलिस ने लाकडाउन में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 3 बाल अपचारीगण को गिरफ्तार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नोनहरा अपने टीम के साथ आरीपुर चट्टी पर अपराध नियंत्रण को रोकने के लिए वाहन चेकिंग के साथ आपस मे बातचीत कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना पर टीम साथीपुर पहुची ही थी कि लावा रोड से जंगीपुर जाने वाले रोड पर 1 मोटरसाइकिल पर 2 सवार और 1 मोटरसाइकिल अकेले आते दिखे पुलिस के रोकने पर तीनो भागने लगे । पुलिस पकड़ कर जब पूछताछ किया गया तो दोनों मोटरसाइकिल चोरी की निकली जो अनीश कुमार निवासी बरही थाना मरदह , मंजीत कुमार उर्फ भुअर निवासी महमूदपुर थाना नोनहरा , इन्द्रजीत कुमार निवासी महमूदपुर थाना नोनहरा के थे। ये तीनो की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है ये बाल अपचारीगणों ने बताया कि ये लोग शहर ग़ाज़ीपुर से ही मोटरसाइकिल चोरी किये थे । ये ब्रान्डेड कपड़े और महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी का काम करते थे । वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह ,एस आई हरिनारायण शुक्ला, एस आई रामकुमार ओझा, कांस्टेबल मनीष तिवारी, दिनेश सिंह, मनोज वर्मा, रोहित सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज तिवारी थे