गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

ग्राम प्रधान ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत वैश्विक महामारी से बचने के लिए साफ-सफाई का ख्याल रखा

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:  ग्राम पंचायत चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा  के  ग्राम  प्रधान ने चलाया सफाई अभियान जगह-जगह पर जमा कचरे कूड़े की सफाई एवं नालियों की सफाई   करवाया अगर इसी तरह अगर इसी तरह हर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान या नगर पंचायत के चेयरमैन अपने-अपने नगर व मोहल्ले को स्वच्छ साफ सुथरा रखें तो बीमारियों से नगरवासी मोहल्ले वासी जरूर बच सकेंगे और हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना डिजिटल इंडिया स्वच्छ भारत मिशन जरूर पूरा होता नजर आएगा।

आपको बताते चलें आज ग्राम पंचायत चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा  के प्रधान ने भारत के प्रधानमंत्री के सपनों को किया साकार और दिखाई इंसानियत जहां एक तरफ करोना वायरस वैश्विक जैसी महामारी बीमारी फैली हुई है वही ग्राम चकशाह मुहम्मद उर्फ मलिकपुरा  के प्रधान शशिकान्त शर्मा  उर्फ भूवर  ने अपने कर्तव्यो को निभाते हुए दिखे और ग्राम  प्रधान शशिकान्त शर्मा उर्फ भूवर ने कहा इस भयंकर कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हम सबको सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए और अपने अपने घरों से बेवजह  बिल्कुल ना निकले अगर निकलना है तो बहुत ही खास जरूरी काम से निकले वह भी मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए भीड़ वाली जगह पर कतई मत जाएं अगर इस तरह आप सभी लोग प्रधानमंत्री के आदेशों को निभाते रहेंगे तो जल्द ही हम सब इस महामारी से मुक्त हो सकेंगे।