गाज़ीपुर न्यूज़

मणिमंजरी प्रकरण:सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन: अरविंदकिशोर राय

मुहम्मदाबाद:स्व0 मणि मंजरी राय जो गाज़ीपुर कनुआन की बेटी नगर पंचायत में पी सी एस अधिकारी थी कि संदिग्ध मौत हो गई थी।परिजनों ने नामजद एफ आई आर किया था लेकिन अभी तक कोई भी अभियुक्त पकड़े नही गए है ।परिवार वालो ने बलिया दौरे पर आए मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन ने मिलने की अनुमति नही दी।चुकी अभियुक्त सत्ता से जुड़े है इस लिए गिरफ्तारी नही हो रही है। प्रदेश कांग्रेस के पी सी सी सदस्य डॉ अरविंद किशोर राय ने अपने एक बयान में कहा सरकार एक तरफ “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का नारा दे रही है लेकिन दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में बेटियो के साथ न्याय नही कर रही है।श्री राय ने कहा कि इस प्रकरण को कांग्रेस पूरी तन्मयता से लड़ाई लड़ रही है।प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव मती प्रियंका गांधी भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर घटना की सी बी आई जांच की मांग की है एवम प्रदेश के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू एवम पूर्व मंत्री  अजय राय भी मृतिका के आवास कनुआन गाज़ीपुर जाकर परिजनों से मुलाकात कर घटना की सी बी आई जांच की मांग भी की है।लेकिन अभी तक कोई भी नामजद अभियुक्त पकड़े नही गए है और न कोई जांच कमेटी गठित हुई है। श्री राय ने कहा कि अगर शीघ्र से शीघ्र अभियुक्त पकड़े नही जाते है और जांच कमेटी गठित नही की जाती को कांग्रेस इस लड़ाई को लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने की लिए बाध्य होगी।