गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़

शेरपुर में अष्ट शहीदों की स्मृति में आयोजित 19 अगस्त की दंगल प्रतियोगिता स्थगित

मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में अष्ट शहीदों के स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता 19 अगस्त को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया हैं।कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व जिला केशरी पहलवान  विकास राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के वजह से कुश्ती स्थगित किया जा रहा है।और दंगल को आगे आयोजित कराने की तारीख के बारे में स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद सूचित किया जायेगा। कुश्ती में क्षेत्र की जनता हजारो की संख्या में गाव के लोग एकत्रित होंगे।लेकिन सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन नही हो पायेगा।इस मौके पर जयानंद राय मोनू,दीपक राय, ज्ञानेन्द्र राय, दामोदर राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।