भांवरकोल।”लहू देकर तिरंगे की बुलन्दी को संवारा है,फरिस्ते तुम वतन के हो तुम्हें सिंजदा हमारा है”
अमर शहीदों के क्रांतिकारी गांव शेरपुर में स्वतंत्रता सेनानी एवं अमर शहीदों के परिजनों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में उक्त बातें डॉo अरविंद किशोर राय ने कही।उन्होंने कहा कि अमर शहीद हमारे अमूल्य धरोहर हैं। इनकी कुर्बानियों को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि गुलाम भारत में परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद करने के लिए अमर शहीदों ने मातृभूमि पर अपने पा़णोत्सर्ग कर दिया। यह देश के आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणासो़त रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज अमर शहीदों की शहादत दिवसके मौके पर सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज मुुुझे शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए गवं की अनुभूति हो रही है।
इस मौके जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रज भूषण दुबे ने कहा कि इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में पूरे देश ने बेशक कुर्बानियां दी । लेकिन इस शेरपुर गांव देश प्रेमी जज्बाती नौजवानों ने उस गुलाम हिन्दुस्तान में जमाने में ् जो कुर्बानी दी थी। इस गुलाम हिन्दुस्तान के एक ही गांव एक ही खिते के लोग एक साथ जाकर मां भारती को गुलामी के दौर में इस गांव के सबसे पढ़ें लिखे लोग मुहम्मदाबाद तहसील पर तिरंगा फहराना यह मामूली घटना नहीं है।
मैं उनके जज्बे एवं उनकी देश भक्ति को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि शहीदों के हजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा”।इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने में कांग्रेसजनों की बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा प़देश के सभी शहीद स्मारकों का रखरखाव करने तथा सेनानी परिजनों को बिशेष परिवार का दर्जा दिया जाय।
इस मौके पर डा,़़अरबिन्द राय ने जिन्दा शहीद सीताराम राय की पत्नी धीरा राय ,स्वदेश राय, मनीष राय बिनय राय, श्रीकृष्ण राय,बिशान्त राय,कांन्ती राय,कौशलेश उपाध्याय,रामपूजन राय, अंकुर राय आदि शहीदों के परिजनों सहित स्वतंत़़ता सेनानियों के परिजनों को अंगबस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर सीताराम राय,तुंगनाथ राय,विद्याधर पांन्डेय, सतीश उपाध्याय, अशोक राय, विजेंद्र राय, बीरेंद्र राय, सुदेश राय अभिषेक मिश्रा आजाद राम आदि लोग उपस्थित रहे।