गाजीपुर, 24 अगस्त 2020
कोरोना काल में 108 एंबुलेंस सेवा जनपद में संकट मोचक की भूमिका में नजर आई और उनके पायलट पूरे लगन और निष्ठा से 24 घंटे कार्यरत हैं। फोन कॉल आते ही एंबुलेंस सेवा के लिए कर्मचारी बताए गए स्थान पर पहुंच कर लोगों को सेवा देने का कार्य करते नजर आ रहे हैं। कोरोना काल में अब तक 540 कोरोना पॉज़िटिव को कोविड एल-1, जिला अस्पताल एवं बी एच यू वाराणसी में भर्ती कराया गया। वहीं 102 एंबुलेंस के द्वारा अगस्त में 3,325 महिलाओं और एक साल से कम उम्र के बच्चों को अस्पताल लाया गया एवं उनको घर सुरक्षित छोड़ा गया। जबकि 108 एंबुलेंस सेवा के द्वारा अगस्त में अभी तक लगभग 1,950 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में सुरक्षित भर्ती कराया गया।
108 सेवा के जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 102 सेवा की 42 एंबुलेंस, 108 सेवा की 37 एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) सेवा की 3 एंबुलेंस मौजूद हैं। इनमें से 108 सेवा की 11 एवं एक एएलएस एम्बुलेंस को कोविड कार्यों में लगाया गया है। कोरोना काल के दौरान जनपदीय नोडल अधिकारी के निर्देश पर कोविड कार्यों के लिए 108 एंबुलेंस को आरक्षित कर लिया गया था और उनके माध्यम से कोविड पॉज़िटिव को उनके घरों से लाकर एल-वन हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल एवं बीएचयू वाराणसी में पहुंचाकर समय रहते भर्ती कराया जा रहा है। मरीजों को भी समय से प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल एवं बीएचयू वाराणसी अथवा लखनऊ पहुंचाकर उनकी जान बचाने में एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी लगातार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।