गाज़ीपुर न्यूज़

ताज पब्लिक स्कूल का ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त को होगा घोषित

करीमुद्दीनपुर :क्षेत्र के ताजपुर स्थित ताज पब्लिक स्कूल द्वारा मार्च से चल रही आनलाइन क्लास मे पढ़ाए गए विषयों का एक विषयवार आनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया ।जो 17 अगस्त से 21 अगस्त तक चला।आनलाइन टेस्ट google form एप के माध्यम से हुआ। इस टेस्ट का रिज़ल्ट 28 अगस्त पर मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा। जिससे बच्चों एवं अभिभावकों को उनकी प्रगति का पता चल सकेगा।अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की ।अभिभावकों एवं बच्चों मे भी टेस्ट को लेके काफ़ी उत्साह दिख रहा है । बच्चों के उत्साह ये दर्शा रहे है की बच्चों ने आनलाइन क्लास को गम्भीरता से लिया है ।इसकी जानकारी डायरेक्टर डॉ0 मसूद अहमद ने दी।