गाज़ीपुर न्यूज़

तकनीकी खराबी के वजह से 50गांवो की बिजली ठप:ग्रामीणो में गुस्सा

बाराचवर: स्थानीय विधुत उपकेन्द्र मे तकनीकी खराबी आ जाने से 36घंटा से विधुत सप्लाई ठप हो गयी है।जिसके वजह से उपकेन्द्र से जुडे 50गांवो मे विजली को लेकर हहाकार मच गया है।लोगो के ईन्वटर मोबाईल जबाब दे दिये है।पानी की भी समस्या पैदा हो गयी है।इसका मुख्य कारण एक ही है उपकेन्द्र के मशीन रूम का भवन जरजर हो गया है बरसात का एक भी बूद पानी बाहर नही निकलता है सब पानी मशीनो पर ही चूता है।दोपहर से ही प्राईवेट लाईन मैन मशीनो की साफ सफाई मे लगे थे लेकिन सफलता नही मिल पाई।ज्यो ही लाईट दी जारही है मशीने ठप हो जा रही है।अब जिलामुख्यालय से मैकेनिक आयेगा तभी मशीने ठीक हो पायेगी।आठ बजे रात्रि तक सैकडो की तादात मे युवा उपकेन्द्र पर पहुच गये थेतथा शोर शराबा कर रहे थे इस सम्बंध मे उपकेन्द्र पर तैनात जे ई अनिल यादव के मोबाईल पर मिलाने पर उनका मोबाईल नाट रिचेबल बोल रहा था।