गाजीपुर जनपद के सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया में वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय सहारा के पूर्व प्रधान संपादक एवं पूर्व सी ई यो उपेन्द्र राय का भव्य स्वागत किया गया।सर्व प्रथम सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज के प्रबंध निदेशक डा सानन्द सिंह ने उपेन्द्र राय का माल्यार्पण कर स्वागत किया।डा०सानन्द सिंह के द्वारा उपेन्द्र राय को स्मृति चिन्ह एवम अपने पूज्य पिताजी स्व० सत्यदेव सिंह पर आधारित कर्मवीर स्व०सत्यदेव सिंह अभिनन्दन ग्रन्थ भी भेंट किया।सत्यदेव फार्मेसी कालेज एवम सत्यदेव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के परिसर में सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उपेन्द्र राय द्वारा डा०सानन्द सिंह.एवम दिग्विजय उपाध्याय काउंसलर सत्यदेव ग्रुप आफ कालेजेज गाधिपुरम् बोरसिया व अन्य की उपस्थिति में आम्र पाली का पौधा रोपण किया गया।वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र राय ने डा०सानन्द सिंह को उनके द्वारा गाजीपुर जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अत्यंत सराहनीय योगदान की सराहना करते हुवे सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।
शिक्षा जगत एवम पत्रकारिता जगत की इन दो अजीम शक्शियतों ने आपस में भी कुछ देर चर्चा की।इस कार्यक्रम में इंजी.अजीत यादव प्रधानाचार्य सत्यदेव पालिटेक्निक कालेज.तेजप्रताप सिंह प्रधानाचार्य सत्यदेव फार्मेसी कालेज. प्रशान्त सिंह.इन्द्रजीत सिंह.नवनीत वर्मा. राम जी गिरी.चन्द्र भूषण सिंह.रंजीत यादव. दिनेश यादव. प्रमोद सिंह निदेशक राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम.राजेन्द्र यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पी जी कालेज गाजीपुर. अवधेश यादव.राकेश यादव युवा सपा नेता.सुनील राय.कृष्णा नन्द उपाध्याय. अविनाश उपाध्याय. शशांक शेखर दूबे. समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।