बाराचवर(गाजीपुर) विकास खण्ड के पतार गांव निवासी हिन्दूस्तान अखबार के पत्रकार रामचन्द्र सिंह ऊर्फ गागूल सिंह के पिताजी रिटायर इन्सपेक्टर राजेन्द्र सिंह(68)का शाम चार बजे पतार गांव स्थित आवास पर दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। बताते चले कि स्व०सिंह दो दिन पहले वाराणसी गये थे अपने शरीर का चेकप कराने के लिये।सब कुछ सामान्य निकला आज सुबह दिन चर्या भी ठीक ठाक रहा नाश्ता भोजन ठीक से लिये। पेपर पढे और आराम करने लगे तीन बजे के बाद उनको परेशानी बढने लगी शौच करने के लिये कहे परिजन शौचालय मे ले गये शौच करके जब बाहर निकले तो उनके सीने मे दर्द की शिकायत हुई परिजन अभी चिकित्सक के यहा लेजाने की तैयारी कर ही रहे थे की उनके प्राण पखेरू उड गये।परिजन दहाडे मार कर रोने लगे।स्व०सिंह चार भाई थे सभी भाईयो मे ये बडे थे।तथा इनके गागूल और बाबूल दो बेटे है तथा एक बेटी है बाबूल सिंह युवा काग्रेसी नेता है तथा राहुल गांधी के बेहद करीबी है।इनके निधन की खबर सुनकर इनके शुभ चितंक तथा करीबी इनके आवास पर पहुचकर परिवार को ढाढस बधा रहे है।