बाराचवर–आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर के परिसर मे शनिवार के दिन स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर छात्र छात्राओ तथा विद्यालय प्रबंधन द्धारा 251छायादार फलदार पौधा लगाकर नये अंदाज मे जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज पुरे देश मे अभियान चलाकर अधिक मात्रा मे पौधा लगाया जा रहा है इसका एक ही कारण है की अधिक मात्रा मे पेड़ो की कटाई हो रही है।जिसका हम लोगो के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।तथा पर्यावरण का बहुत मात्रा मे नुकसान हो रहा है पेडो से हमे मुफ्त मे आक्सीजन मिलता है।तथा इसका बारिस पर भी बुरा असर पड़ रहा है आजकल बारिस भी बहुत कम हो रही है। इसका इसका एक ही कारण है की बडे पैमानो पर बनो की कटाई।आप लोगो को चाहिए की आप लोग अपने अपने घरो के अगल बगल एक एक पौधा लगाईए और उस पौधे की देख भाल भी किजिए।ताकि समय रहते वह पौधा पेड का रूप लेकर छाया देने का कार्य करे।इस दौरान रविन्द्र यादव पंकज भारद्धाज वीरबहादुर जयप्राश भारती सुमन फिरदौश समस्त छात्राए समस्त स्टाप मौजूद रहे।