गाज़ीपुर न्यूज़

ट्रेन से धक्का देने वाले आरपीएफ के जवान हुए सस्पेंड

शहबाजकुली और युसूफपुर के बीच मीरगंज रेलवे क्रासिग के पास छात्र संजय बिद को सद्भावना एक्सप्रेस से धक्का देने के मामले में छपरा स्काट के तीन कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई वाराणसी मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ऋषि पांडेय ने की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने पीड़ित के घर जाकर उसका बयान दर्ज किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस मामले में सिटी रेलवे स्टेशन स्थित वीआईपी रूम में शनिवार को कमांडेट पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल विजय कुमार राय, धर्मेंद्र सिंह एवं वीरेंद्र कुमार को सुबह ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच हो रही है। अगर ये दोषी मिले तो इनके खिलाफ स्थायी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि इस मामले में चल टिकट परीक्षक की खामियों को भी निगाह में रखकर जांच की जा रही है। यात्रा के दौरान अगर ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो टीटीई की जिम्मेदारी होती है कि वह ट्रेन को रोकवाए और तत्काल पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए भेजें, यह उनकी ड्यूटी में आता। आरपीएफ टीम इन सभी मामलों को भी संज्ञान में रखकर जांच कर रही है।