गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के राजापुर में श्रद्धा भक्ति एवं विश्वास के केन्द्र श्री गोरिल बाबा धाम पर कल मंगलवार को विगत वर्षों की भांती मेला एवम कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है।बावन गांव दोनवार के कुल देवता है श्री गोरिल बाबा।क्षेत्रवासियों में आपके प्रति अत्यन्त श्रद्धा एवम विश्वास कायम है।इस बारे में युवा समाजसेवी श्याम बहादुर राय एवम नित्यानंद त्रिपाठी अध्यक्ष श्री गोरिल बाबा मेला समिति राजापुर ने बताया है की पूर्व से ही परम्परानुसार श्रावण शुक्ल सप्तमी यदि मंगलवार को होती है तो उसी दिन वार्षिक पूजन एवम मेले का आयोजन होता है।इस बार सप्तमी बुधवार को था इस लिए मंगलवार 13 अगस्त को मेले का आयोजन होगा।इस अवसर पर आयोजित कुश्ती दंगल में गाजीपुर. वाराणसी. मऊ.आजमगढ. बलियां आदि जनपदों के पहलवान शामिल होकर अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे।