मुहम्मदाबाद : बकरीद का पर्व परंपरागत ढंग से मनाया गया। नमाज के पश्चात लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। घर जाने के बाद लोगों ने बकरा आदि की कुर्बानी दी। सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, चेयरमैन समीम अहमद, मन्नू अंसारी आदि ने एक दूसरे को बकरीद की मुबारकवाद दी। ईदगाह पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। इसके अलावा परसा, महरूपुर, बालापुर, मुर्की कला व खुर्द, दाउदपुर, सलेमपुर आदि गांवों में भी सकुशल त्योहार मनाया गया। भांवरकोल : महेंद, फखनपुरा, रानीपुर, महेशपुर, मच्छटी, घरजुड़ी, बीरपुर, सोनाड़ी समेत अन्य गांवों में मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की। शेरपुर, लोचाइन, दहिनवर सहित अन्य गांवों के मुस्लिम बंधुओं ने पड़ोसी गांवों में जाकर नमाज अदा की। सैदपुर: नगर स्थित ईदगाहों पर सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए भीड़ लगी रही।