अपराध गाज़ीपुर न्यूज़

पूजा करने गए तीन कावरियों की बाइक चोरी

मरदह। सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन महाहर धाम पर जल चढ़ाने गये तीन श्रद्धालुओ की बाइक अलग -अलग स्थान से रविवार की रात्रि में चोरो ने चोरी कर ली।एक साथ तीन कावरियों की बाइक चोरी की घटना से सनसनी फैल गयी।मरदह थाना के बहतुरा गांव निवासी मनोज पुत्र अम्बिका राम बाइक से गाजीपुर से जल लेकर जलाभिषेक हेतु अपने बच्चे के साथ महाहर धाम जा रहा था । रात्रि में 11:30 पर बरही चट्टी के मलिकनाथपुर मोड़ के पास बाइक खड़ी कर बगल के दुकान से बच्चे के लिए सामान खरीद रहा था इस दौरान लॉक तोड़कर चोरो ने बाइक चोरी कर लिया।
दूसरी घटना में मरदह थाना के गाई गांव निवासी अतवारु पासवान पुत्र स्व बैजनाथ पासवान गाजीपुर से जल लेकर अपने साथी के साथ प्रातः 4 बजे महाहर धाम तिराहे पर पहुँचा और बाइक खड़ी कर लघुशंका कर रहा था इसी दौरान उसकी बाइक का लॉक तोड़कर चोरो ने बाइक चोरी कर ली।
तीसरी घटना में बिरनो थाना के पलिया गांव निवासी सिचाई विभाग के सेवानृवित्तकर्मी मुरली यादव अपनी पत्नी शारदा देवी को लेकर रात्रि में 10:30 बजे के लगभग महाहर मंदिर पर गये थे अपनी नयी बाइक (बिना नम्बर लगी बिक्की गाड़ी) महाहर -सुलेमापुर तिराहे के पास खड़ी किये थे जब दर्शन करके लौटे तो चोरो ने लॉक तोंकड़कर चोरो ने उनकी बिना नम्बर लगी एक सप्ताह पूर्व खरीदी गई बिक्की बाइक चोरी कर ली। तीनो पीड़ितों ने बाइक चोरी की तहरीर मरदह थाने में दी है।