मरदह। स्थानीय थाना के प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार की सुबह छोटका मरदह गांव निवासी बबलू खरवार 24 पुत्र किशुन खरवार का शव आम की डाल से रस्सी के सहारे लटकते मिला। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ो की तादात में ग्रामीणो की भीड़ मौक़े पर जुट गयी।बबलू का घर प्राथमिक विद्यालय परिसर के बगल में स्थित है उसकेे परिजनों ने बताया कि रात्रि में भोजन करने के बाद वह घर पर सोया था किस प्रकार कब वह घर से गया इसकी जानकारी नही है।
ग्रामीणो ने बताया कि बबलू खरवार को आँखों से बहुत कम दिखाई देता था । वह किस प्रकार आम के पेड़ पर चढ़ा और किस प्रकार रस्सी से फांसी लगा लिया इसकी चर्चा ग्रामीणो के बीच की जा रही थी । वह स्वयं फाँसी लगाया या किसी और ने उसको फाँसी पर लटका दिया इसकी अटकलें लगायी जा रही है यह आत्म हत्या या हत्या की चर्चा की जा रही है। बबलू के पिता किशुन खरवार की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चर्चा की जा रही है कि बबलु के फाँसी लगाने का मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।