गाजीपुर जिला मुख्यालय पर स्थित सेंट जान्स स्कूल तुलसीपुर के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सी आई एस सी ई वाराणसी जोन एथलेटिक मीट में अनेक खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5000 मीटर सीनियर बालक वर्ग में राहुल यादव सेंट मेरी स्कूल भदोही ने प्रथम शिवांश पांडे सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया सीनियर बालिका वर्ग 3000 मीटर रेस में शिवांगी पटवा सेंट जॉन्स स्कूल तुलसीपुर गाजीपुर में प्रथम भारती कुशवाहा सेंट फ्रांसिस स्कूल रामनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 600 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में सेंट जॉन स्कूल तुलसीपुर गाजीपुर निलेश यादव प्रथम तथा सेंट मेरिज स्कूल भदोही के आदर्श कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में फातिमा स्कूल मउ की पयश्विनी यादव प्रथम तथा अभिलाषा सेंट जॉन स्कूल चन्दौली द्वितीय स्थान पर रही। लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में आदित्य पांडे फातिमा स्कूल ताजोपुर मऊ ने प्रथम स्थान तथा बालिकाओं में इसी विद्यालय की शालिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लांग जंप सब जूनियर बालक वर्ग में नवीन कुमार सेंट मेरिज स्कूल रसडा नें प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में याजुशंकी पांडे फातिमा स्कूल प्रथम रही । शाट पूत सीनियर बालक वर्ग में अभिनव कुमार सेंट मैरी स्कूल भदोही प्रथम तथा बालिका वर्ग में अवनी मिश्र सेंट फ्रांसिस स्कूल रामनगर प्रथम स्थान पर रहे। शॉट पुट सब जूनियर बालक वर्ग में सूर्यांश सिंह सेंट जान्स स्कूल चन्दौली तथा शय्या सिंह सेंट जॉन्स स्कूल लेढूपुर वाराणसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जेवलिन थ्रो सीनियर में उमेश यादव सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज प्रथम तथा सिदरा अफजल सेंट फ्रांसिस स्कूल रामनगर ने सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पाया। सेंट जॉन्स स्कूल चंदौली के प्रभात कुमार तथा सेंट जॉन्स स्कूल तुलसीपुर गाजीपुर की जाह्नवी श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रही।अंत में ओवरऑल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए सेंट जॉन्स स्कूल गाजीपुर ने जीत की ट्राफी अपने नाम की।फातिमा स्कूल मऊ द्वितीय तथा सेंट मेरीज स्कूल भदोही तृतीय स्थान पर रहे। अंत में इस आयोजन का समापन करते हुए मुख्य अतिथि फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य सेंट जॉन्स स्कूल सिद्धिकपुर जौनपुर ने सभी विद्यालयों से आए हुए स्पोर्ट ओफ्फिसियल्स एवं कोच को उपहार देकर सम्मानित किया।सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर के प्रधानाचार्य फादर गुरू संत राज ने सभी विजयी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने विद्यालय के शिक्षक आनन्द पैट्रिक एसपी सिंह अंशु पांडे समेत सभी शिक्षक को इस तीन दिवसीय आयोजन की शानदार सफलता के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर. फादर सहाय अरूल. सिस्टर ब्रिजिट.सिस्टर सुरभी. अशोक कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक.शिक्षिका उपस्थित थे।
विकास राय