खेल प्रादेशिक

सोनपा में स्वतंत्रता दिवस पर विराट दंगल होगा ऐतिहासिक

बक्सर: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कुश्ती के शैकिनो को कुश्ती देखने का भरपूर आनन्द मिलेगा।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जलीलपुर सोनपा स्थित मध्य विधालय परिसर में महादंगल 12 बजे एवं दौड़,ऊँची कूद,लम्बी कूद दिन में 9 बजे से शुभारम्भ होगा। पिछले कई वर्षों से आयोजित की जाने वाली कुश्ती में इस वर्ष बेहतरीन पहलवान हिस्सा लेंगे।बिहार के विभिन्न हिस्सों से पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे साथ ही बाहरी राज्य के पहलवान दर्शको के लिए विशेष आकर्षण होंगे।कुश्ती में बड़ी और छोटी कुश्ती भी होगी।स्थानीय पंचायत के अलावा आसपास के करीब सैकड़ो पंचायतो से बच्चे नौजवान और बुजुर्ग जलीलपुर सोनपा में होने वाले इस कुश्ती को देखने के लिए उत्सुक रहते है।इसलिए बक्सर में इस दंगल की अलग ही पहचान बन गयी है।

दंगल कमेटी के अध्यक्ष धर्मन्द्र सिंह ने दैनिक फॉर मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार बड़ी संख्या में नामी पहलवानो को न्योता दिया गया गया है।पहलवानो पर लाखों रुपए की धनराशि खर्च की जायेगी।दंगल के मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी विधान सभा सुधाकर सिंह होंगे।आगे बताया की प्रतियोगिता में पहलवानो को बहुत फायदा मिलेगा और उन्हें अलग पहचान मिलेगी। खासकर यहां के नए पहलवानो को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । जिससे वह भी आगे कुश्ती प्रतियोगिता में अच्छा दांवपेच का प्रदर्शन करेंगे। गांव के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभाओ में निखार आएगी।

दंगल कमेटी के सदस्य इंजीo प्रमोद सिंह ने बातचीत में बताया कि महादंगल में क्षेत्रीय पहलवान भी हिस्सा लेंगे।इस अखाड़े में कुश्ती देखने के लिए काफी संख्या में कुश्ती प्रेमीयो का जमावड़ा लगेगा। जहां पर कुश्ती के दांव पेंच पहलवानो को दर्शक उत्साह बढ़ाते रहेंगे। प्रदेश स्तरीय पहलवानो का कुश्ती देखने को मिलेगा। जहां पहलवान अपना प्रतिद्वन्दी को धूल चटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएंगे।कुश्ती शुरू होते ही दर्शक पहलवानों का जोश बढ़ाना शुरू कर देंगे।प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता को उचित पुरस्कार एवं शील्ड वितरित किया जाएगा।लोगो से भी आग्रह है कि ग्राम पंचायत जलीलपुर सोनपा दंगल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर मेले की शोभा बढ़ाए।

(दैनिक फॉर मिडिया-अजय कुमार यादव की रिपोर्ट