चर्चा ताज़ा खबर प्रादेशिक शिक्षा/रोजगार

विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाई प्रतिभा, रोशन करेगे स्कूल का नाम

भांवरकोल:क्षेत्र के गाव शेरपुर में अष्टशहीद स्टेडियम शेरपुर कलां में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू के  द्वारा अष्टशहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद मुख्य अतिथि द्रारा हरि झंडी दिखाकर खेल का प्रारम्भ हुआ।इस मौके पर छात्रों ने दौड़,कुश्ती,कब्बडी आदि खेलो में भाग लिया।छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना चयन ब्लाक प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सुनिश्चित किया।

विजेता खिलाड़ियों को सकुल प्रभारी हेमनाथ राय ने मेडल व शील्ड देकर उत्साहवर्धन किया गया।मेजबान के रूप में आशीष राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस प्रतियोगिता में त्रय अनुदेशकों सहित सुरेश राय विद्यासागर शर्मा शशि शेखर राय डॉ संतोष राय विकास राय कमलेश राय पंकज राय अखिलेश यादव श्रीकांत यादव सहित सभी शिक्षकों ने अपने अथक प्रयास से प्रतियोगिता अति अल्प समय मे सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय और गणेश राय ने बच्चों के मध्य फल वितरण के लिए समुचित धनराशि दी

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय ने कहा कि जल्द ही हमारे बच्चे ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में क्रीड़ा ड्रेस में भाग लेते नजर आएंगे इस महत्वपूर्ण कदम के लिए बेसिक शिक्षा परिषद आभारी रहेगा।

कार्यक्रम का अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गनेश राय तथा संचालन बाला जी राय व अनिल पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।