प्रादेशिक

पंजाब:पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका 23 लोगों की मौत, 15 घायल

पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने के बाद जोरदार धमाका हुआ। इस घटना में अबतक 23 लोगों की मौत हो गई है और करीब 5 लोग घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हुए हैं। धमाके की सूचना मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बटाला प्रकरण की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है।सिविल हॉस्पिटल बटाला के सीनियर मेडिकल ऑफिसर (इंचार्ज) डॉ. संजीव भल्ला से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। उन्होंने कहा, ‘अबतक अस्पताल में 21 शव पहुंच चुके हैं। 15 घायल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, जिनमें से 5 को हमने अमृतसर के गुरुनानक मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया है।’ बटाला में हुए इस भयानक कांड के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। उधर, मंत्री तृप्त बाजवा को मौके के जायजे के लिए भेज दिया गया है